This Website Under Maintenance

New Post

Translate

April 23, 2019

Samsung Galaxy A50 Full Feature And Review ! By cloudaffiliateshop


Samsung Galaxy A50 Full Feature And Review ! By cloudaffiliateshop



https://cloudaffiliateshop.blogspot.com/
General 👇👇👇👇
Launch Date
March 2, 2019 (Official)
Brand
Samsung
Model
Galaxy A50
Operating System
Android v9.0 (Pie)
SIM Slot(s)
Dual SIM, GSM+GSM, Dual VoLTE
SIM Size
SIM1: Nano
SIM2: Nano
Network
4G: Available (supports Indian bands)
3G: Available, 2G: Available
Fingerprint Sensor
alt=yes u1:shapes="Picture_x0020_1" v:shapes="_x0000_i1025">(Yes)
Quick Charging
yes(Yes)

Design 👇👇👇👇
https://cloudaffiliateshop.blogspot.com/
Height
158.5 mm
Width
74.5 mm
Thickness
7.7 mm  (Very Good)
Weight
166 grams  (Average)
Closures
Black – Blue – White

Display 👇👇👇👇
Screen Size
6.4 inches (16.26 cm)
Screen Resolution
1080 x 2340 pixels
Aspect Ratio
19.5:9
Bezel-less display
with waterdrop notch
Pixel Density
403 ppi (Best in class)
Display Type
Super AMOLED
Touch Screen
Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Screen to Body Ratio (claimed by the brand)
91.6 %
Screen to Body Ratio (calculated)
84.97 %
Performance 👇👇👇👇




April 09, 2019

Vivo V15 Pro का हिंदी में रिव्यु : Low Price में आकर्षक पॉप-अप कैमरा

Vivo इंडिया में पिछले हफ्ते ViVo 11 Pro के अपग्रेड वरिएन्त Vivo V15 Pro को लांच कर दिया है। इस नए फोन में आपको Vivo Nex जैसा पॉप-अप कैमरा के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलती है वो भी एक काफी मिड-रेंज कीमत के साथ। (Vivo V15 Pro Review
यह भी पढ़िए:

Vivo V15 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo V15 Pro
डिस्प्ले 6.39-इंच, 2340 x 1080, AMOLED FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE ओक्टा-कोर2×2.0 GHz Kryo 460 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 460 Silver
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB (108GB फ्री), डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के साथ 258GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड v9.0 पाई
रियर कैमरा
  • 48MP प्राइमरी सेंसर, F/1.8 अपर्चर
  • 8MP सुपर-वाइड-एंगल, 13mm
  • 5MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट सेंसर 32MP, पॉप-अप सेटअप
माप और वजन 157.3 x 74.7 x 8.2 mm, 185 ग्राम
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0, ड्यूल-बैंड Wi-Fi
बैटरी 3700mAh, ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग
Vivo V15 Pro इंडिया में कीमत: 28,990 रुपए

Vivo V15 Pro रिव्यु: डिजाईन और बिल्ड

अपने पिछले साथी Vivo V11 Pro की ही तरह Vivo V15 Pro में भी लेटेस्ट ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए काफी आकर्षक डिजाईन दिया गया है। सामने की तरफ कोई नौच देखने को नहीं मिलता है तथा सेल्फी कैमरे को पॉप-अप सेटअप से साथ पेश किया गया है। प्रोक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर स्क्रीन के नीचे दिए गये है। बिना किसी रूकावट वाली डिस्प्ले आपको एक अलग और बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
April 09, 2019

Huawei Mate X का फर्स्ट इम्प्रैशन: फोल्डेबल स्क्रीन के साथ

https://cloudaffiliateshop.blogspot.com/




Red English Use Translator 

साल 2019 में काफी दिनों तकखबरों में बने रहने के बाद फोल्डेबल स्मार्टफोन आखिरकार देखने को मिल ही गये चाहे वो प्रोटोटाइप के रूप में ही क्यों ना हो। सैमसंग का Galaxy Fold और Huawei का Mate X दोनों ही फोल्डेबल फ़ोनों की सूची में सबसे ऊपर है। सबसे अच्छी बात यह है की ये दोनों ही फ़ोनों भारतीय बाजारों में भी इस साल के अंत तक देखने को मिल सकते है। 

सैमसंग और Huawei इन दोनों ही कंपनियों के फोन एक दुसरे से काफी अलग है, दोनों की अपनी खूबियाँ और अपनी कमियाँ है। अभी Galaxy Fold को देखने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन Huawei ने पिछले हफ्ते अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को इंडिया में शो-केस किया। जहाँ चुंनिंदा लोगो के बीच में इसको दिखाया गया तथा यह भी कहा गया की साल के अंत में यह डिवाइस यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़िए: Huawei P30 और P30 Pro हुए Kirin 980 चिपसेट और ट्रिपल 40MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लांच

Huawei Mate X की स्पेसिफिकेशन


मॉडल Huawei Mate X
डिस्प्ले फोल्ड डिस्प्ले: 6.6″, AMOLED, 1148 x 2480 पिक्सेल्स (19.5:9)फुल डिस्प्ले: 8-inch, AMOLED, 2200 x 2480 पिक्सेल्स
प्रोसेसर 2.6GHz 7nm Kirin 980 ओक्टा-कोर चिपसेट
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 512GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित EMUI
प्राइमरी कैमरा
  • 40 MP, f/1.8, 27mm (वाइड), 1/1.7″, PDAF
  • 16 MP, f/2.2, 17mm (अल्ट्रा-वाइड)
  • 8 MP, f/2.4, 52mm (टेलीफ़ोटो)
फ्रंट कैमरा NA
फिंगरप्रिंट सेंसर हाँ
बैटरी 4500mAh
कीमत अभी घोषित नहीं

यह भी पढ़िए: 

Huawei Mate X रिव्यु: डिजाईन और बिल्ड


Huawei ने Mate X में आपको 8-इंच की बिना नौच वाली डिस्प्ले दी है। इस बड़ी स्क्रीन को आप पीछे की तरफ मोड़ सकते है जो इसको एक ड्यूल-डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तरह बना देता है। डिवाइस के हिन्ज मुड़ने के बाद बीच का हिस्सा काला हो जाता है तो ये साइड फ्रेम की तरह लगता है।


सबसे अच्छी बात है की Mate X फोल्ड होने के बाद 6.6-इंच की बड़ी डिस्प्ले वाला फोन बन जाता है जो इस्तेमाल में काफी आरामदायक है। Samsung गैलेक्सी में इसके उल्ट किताब की तरह खुलने वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ सिर्फ 4.5 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है जो थोडा छोटी लगती है। इसलिए Huawei Mate X की बड़ी स्क्रीन आपको छोटे काम के लिए इसको खोलने की जरूरत महसूस होने नहीं देगी। बिना सेल्फी कैमरे की वजह से यहाँ एक फुल व्यू डिस्प्ले देखने को मिलती है।

हम यह नहीं कहते है की सैमसंग की डिवाइस बेहतर नहीं होगी वो अपनी जगह काफी आकर्षक साबित हो सकती है। अगर हम Vivo Nex के साथ अपने अनुभव को देखे तो ड्यूल डिस्प्ले थोडा अजीब लगती है लेकिन Mate X काफी हद तक असरदार और व्यावहारिक लगता है।

डिवाइस में कैमरा सेटअप आपको पीछे की तरफ वर्टीकल बार पर दिया गया है। इसी वर्टीकल बार पर कंपनी ने और भी काफी बटन और पोर्ट दिए है। यहाँ आपको फुल-स्क्रीन खोलने के लिए बटन, चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह बार डिवाइस को मोड़ने के बाद एक अच्छी पकड़ प्रदान करती है।


सेल्फी के लिए यहाँ पर आपको पीछे की तरफ कैमरा सेटअप दिया गया है जैसा की हमने Nex Dual Display में भी देखा था।

Huawei ने यहाँ पर दोनों स्क्रीनों के लिए अलग-अलग बैटरी दी है जो कुल मिलकर 4500mAh की क्षमता देती है। Mate X डबल डिस्प्ले के साथ भी कई पतला कहा जा सकता है लेकिन मोड़ने के बाद थोडा भारी महसूस होता है।

Huawei Mate X रिव्यु: डिस्प्ले


यहाँ पर डिस्प्ले निश्चित रूप से ख़ास आकर्षण है। अच्छी बात यह है की हमको किसी भी तरह का सस्ता अनुभव प्राप्त नहीं हुआ है

Huawei ने यहाँ पर डिवाइस को इस्तेमाल करने की अनुमति तो दी लेकिन मोड़ने को माना किया गया था तो डिवाइस फोल्ड होने के बाद कैसी लगेगी यह कहना अभी मुश्किल है। इसके अलावा फोन को एक ख़ास एंगल से देखने पर आपको फोल्ड के किनारे पर एक क्रीज़ भी दिखाई देगी।

2K रेज़ोलुशन डिस्प्ले डिवाइस को इस्तेमाल करने पर बहुत ही आकर्षक लगती है और इस स्क्रीन के साथ ब्राउज़र और मीडिया फाइल का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा साबित होता है। अभी के लिए हम यह साफ़ तौर पर नहीं कह सकते है की सभी एप्लीकेशन और मीडिया फाइल इस फॉर्म-फैक्टर के लिए अनुकूलित होंगी या नहीं।


Huawei Mate X रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर


Mate X में आपक लेटेस्ट Kirin 980 चिप्स्त देखने को मिलती है जो कंपनी की खुद की 5000 5G मॉडेम सपोर्ट के साथ मिलती है। Huawei के अनुसार यह अभी तक की सबसे तेज़ 5G चिप है। इस मॉडेम का सीधा विरोधी स्नैपड्रैगन X55 अभी डेवेलपमेंट स्टेज पर ही है


Mate 20 Pro के अनुभव को देखते हुए हम यह कह सकते है की Mate X में परफॉरमेंस से जुडी कोइ परेशानी देखने को नहीं मिलेगी और बैटरी बैकअप को लेकर भी काफी हद्द तक निश्चितं है।

Huawei ने साफ़ किया है की एकभी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लेवल पर है लेकिन यह सामान्य तौर पर EMUI 9.0 पर आधारित है जिसमे हमको फोल्डेबल स्क्रीन का पूरा इस्तेमाल करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी दिया जायेंगे जिसमे वर्टीकल स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर भी शामिल किये जायेंगे।

अभी हमने यहाँ पर Galaxy Fold की तरह एप्लीकेशन को बिना किसी परेशानी से फोल्ड और अन-फोल्ड डिस्प्ले में इस्तेमाल से जुड़ा कोई फीचर नहीं देखा है। YouTube जैसी एप्लीकेशन के लिए भी काम चल रहा है।

Huawei Mate X रिव्यु: कैमरा प्रदर्शन




Mate X में आपको वही ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है जो आप कंपनी के फ्लैगशिप फ़ोनों में देखते है जो कीमत के हिसाब से सही भी दिखाई देता है। अभी हमने Mate X का कैमरा तो टेस्ट नहीं किया है इसलिए कैमरा प्रदर्शन को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।