This Website Under Maintenance

New Post

Translate

Vivo V15 Pro का हिंदी में रिव्यु : Low Price में आकर्षक पॉप-अप कैमरा

Vivo इंडिया में पिछले हफ्ते ViVo 11 Pro के अपग्रेड वरिएन्त Vivo V15 Pro को लांच कर दिया है। इस नए फोन में आपको Vivo Nex जैसा पॉप-अप कैमरा के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलती है वो भी एक काफी मिड-रेंज कीमत के साथ। (Vivo V15 Pro Review
यह भी पढ़िए:

Vivo V15 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo V15 Pro
डिस्प्ले 6.39-इंच, 2340 x 1080, AMOLED FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE ओक्टा-कोर2×2.0 GHz Kryo 460 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 460 Silver
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB (108GB फ्री), डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के साथ 258GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड v9.0 पाई
रियर कैमरा
  • 48MP प्राइमरी सेंसर, F/1.8 अपर्चर
  • 8MP सुपर-वाइड-एंगल, 13mm
  • 5MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट सेंसर 32MP, पॉप-अप सेटअप
माप और वजन 157.3 x 74.7 x 8.2 mm, 185 ग्राम
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0, ड्यूल-बैंड Wi-Fi
बैटरी 3700mAh, ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग
Vivo V15 Pro इंडिया में कीमत: 28,990 रुपए

Vivo V15 Pro रिव्यु: डिजाईन और बिल्ड

अपने पिछले साथी Vivo V11 Pro की ही तरह Vivo V15 Pro में भी लेटेस्ट ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए काफी आकर्षक डिजाईन दिया गया है। सामने की तरफ कोई नौच देखने को नहीं मिलता है तथा सेल्फी कैमरे को पॉप-अप सेटअप से साथ पेश किया गया है। प्रोक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर स्क्रीन के नीचे दिए गये है। बिना किसी रूकावट वाली डिस्प्ले आपको एक अलग और बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

No comments:

Post a Comment

Thk